Sports

विज्क आन जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) में शुरू हुए साल के पहले सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में दुनिया के चुनिन्दा 14 खिलाड़ियों के बीच मास्टर्स वर्ग में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें रूस के युवा खिलाड़ी अर्टेमिव ब्लादिस्लाव से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की है । पिछले माह अपने उम्र का 50 वां पड़ाव पूरा करने वाले आनंद टाटा स्टील का यह टूर्नामेंट इससे पहले रिकॉर्ड 5 बार जीत चुके है । पहले राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें कारो कान ओपनिंग में 31 चालों में आसान ड्रॉ खेला । पहले दिन  के परिणामो में ईरान के अलीरेजा फिरौजा नें बेलारूस के व्लादिस्लाव कोवालेव को तो मेजबान नीदरलैंड के वांन फॉरेस्ट नें चीन के यू यांगी को पराजित करते हुए पहली जीत दर्ज की । जबकि नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,अमेरिका के जेफ्री जियौंग नें रूस के डेनियल डुबोव से ,अमेरिका के फबियानों करूआना नें हमवतन वेसली सो से ,रूस के निकिता वितुगोव नें हॉलैंड के जान डुड़ा से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । 

देखे आनंद के पहले मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से