Sports

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स और चैलेंजर शतरंज टूर्नामेंट मे आज छठा  राउंड खेला गया और अभी भी मास्टर्स मे भारत के विदित गुजराती सयुंक्त बढ़त तो चैलेंजर मे भारत के अर्जुन एरिगासी एकल बढ़त में बने हुए है ।चैलेंजर में भारत के अर्जुन एरिगासी नें जैसे ना रुकने का प्रण लिया है और उन्होने आज प्रतियोगिता में लगातार अपनी पाँचवीं जीत हासिल की उन्होने हमवतन और छह बार के नेशनल चैम्पियन सूर्या शेखर गांगुली को पराजित कर दिया । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में अर्जुन नें अपने ऊंट और हाथी के गज़ब के तालमेल से 42 चालों में खेल अपने नाम कर लिया । इस जीत से अर्जुन ने लाइव विश्व रैंकिंग में 2651 अंक का आंकड़ा छूते हुए शीर्ष 100 में  जगह भी बना ली है । फिलहाल अर्जुन 6 में 5.5 अंक बना चुके है ।

देखे अर्जुन के मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

मास्टर्स वर्ग में विदित गुजराती नें आज पोलैंड के विश्व कप विजेता यान डुड़ा से बाजी बराबर खेलते हुए आधा  अंक बाँट लिया जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को मात दी जबकि अजरबैजान के ममेद्यारोव शाकिरयार नें  स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से बाजी ड्रॉ खेली और इस प्रकार राउंड 6 बाद विदित , कार्लसन और ममेद्यारोव 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।