Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। यह मैच पैसा वसूल रहा, क्योंकि भारत ने आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत होने पर अंतिम गेंद में मैच जीता। जीत के 'हीरो' विराट कोहली रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। इस पारी के दम पर जहां उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एक खास मामले में पछाड़ा तो वहीं जीत में भारत ने खास उपलब्धि हासिल की। आइए डालें इस मैच में बने बड़े रिकाॅर्ड्स पर एक नजर-

सचिन को पछाड़ा
कोहली ने वर्ल्ड कप में 24 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। इससे पहले भारत के लिए 23 बार सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। वहीं दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो सचिन के ICC टूर्नामेंट्स में 7 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं, तो कोहली ने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगा दिए हैं।

PunjabKesari

हासिल किया सबसे बड़ा स्कोर
टी20 वर्ल्ड कप में मैच में आखिरी तीन ओवर में भारत ने सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में ग्रोस आइलेट में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बटोरते हुए जीत हासिल की थी। अब भारत ने भी 48 रन बनाकर जीत हासिल की है।

आखिरी 3 ओवर में हासिल किया बड़ा स्कोर-
48 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक ग्रोस आइलेट 2010
48 भारत बनाम पाक मेलबर्न 2022 *
42 WI बनाम ऑस मीरपुर 2014
41 श्रीलंका बनाम इंडिया ग्रोस आइलेट 2010

कार्तिक ने तोड़ा नेहरा का रिकाॅर्ड
दिनेश कार्तिक टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2016 विश्व कप में 36 साल 337 दिन की उम्र में मैच खेला था।

PunjabKesari

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक
हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने और साथ ही 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। हार्दिक ने पहले तो गेंदबाजी में कमाल करते हुए चार ओवर में केवल 30 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट लिए। बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी उस समय खेली, जब क्रीज पर टिकने की जरूरत थी। 

हार्दिक और कोहली की रिकॉर्ड साझेदारी
एक समय 31 रनों पर चार विकेट गंवा देने के बाद भारतीय टीम गहरी मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने 113 रनों की साझेदारी करके भारत को मैच में वापस लाने का काम किया। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए भारत की तरफ से यह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

PunjabKesari

चाैथी बार T20I की अंतिम गेंद पर भारत की जीत
बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
बनाम बान कोलंबो आरपीएस 2018
बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
बनाम पाक मेलबर्न 2022*