मेलबोर्न : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2022 के सुपर 12 में रविवार को भारत के हाथों अंतिम समय करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं भारत ने जहां टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का इस हार से दिल टूट गया। क्योंकि एक समय पाकिस्तान जीतता हुआ दिख रहा था, लेकिन विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
हार का सामना करने वाले बाबर ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही कोहली और हार्दिक पांड्या को हार का कारण माना। मैच के बाद बाबर ने बयान देते हुए कहा, ''हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कोहली और पंड्या को श्रेय जाता है जिन्होंने हमसे मैच छीन लिया। नई गेंद के साथ यह आसान नहीं था। हमने 10 ओवर के बाद पार्टनरशिप की। हमारे पास मौका था। हमने अपनी योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश की। लेकिन इसका श्रेय विराट कोहली को जाता है। बीच में हमने फैसला किया कि हमें एक विकेट चाहिए और स्पिनर को हम वापस लाए। हमारे पास बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं। इफ्तिखार जिस तरह खेले और शान जिस तरह खेले वो शानदार था।''
यूं जीता भारत
बता दें कि हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार सांसें थमी हुई थी जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी । भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी । हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया । पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया । दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले । चौथी गेंद नोबॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया । अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे । अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए । आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई ।