Sports

पर्थ : आईसीसी विश्व कप 2022 की शुरूआत 16 अक्तूबर से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी अपने तेवर दिखा दिए हैं। 10 अक्बतूर यानि आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि टीम की शुरूआत शानदार नहीं रही, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिच पर भी सूर्यकुमार का वही रूप देखने को मिला जो भारतीय पिचों पर अभी तक दिखा। 

सूर्यकुमार ने खेली तेज पारी
इस बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार ने 35 गेंदों का सामना कर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए, जो टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए। उन्होंने विरोधी टीमों को इस पारी के साथ अलर्ट कर दिया है। एक दिन पहले सूर्यकुमार ने साफ कहा था कि वह यहां की पिचों को समझने के लिए पूरा ध्यान लगा चुके हैं। 

PunjabKesari

लेकिन निराशाभरी बात यह रही कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अभी भी लय नहीं पकड़ पाए हैं। पंत ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें मात्र 9 रनों का योगदान देकर चलते बने। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी महज 3 रन बना सके। यह दोनों ओपनिंग करने उतरे थे।हालांकि सूर्यकुमार को दीपक हुड्डा का साथ मिला, जिन्होंने 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 29 रनों की जुझारू पारी खेली है। इन तीनों बल्लेबाजों की बदाैलत भारत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना सका। बता दें कि भारत को अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन इसके शुरू होने से पहले सूर्यकुमार ने विरोधी टीमों की चिंता जरूर बढ़ा दी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन -
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (C), ऋषभ पंत (W), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन (प्लेइंग इलेवन): डी आर्सी शॉर्ट, आरोन हार्डी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट (W), एश्टन टर्नर (C), सैम फैनिंग, हामिश मैकेंजी, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू केली, निक हॉब्सन