Sports

चेन्नई : भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने रविचंद्रन अश्विन को बहुत शानदार क्रिकेटर करार करते हुए कहा कि अपने जबरदस्त आत्मविश्वास और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के समर्थन की बदौलत यह गेंदबाज सफलता हासिल करने में सफल रहा। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने अश्विन को 100 टेस्ट खेलने और 500 विकेट तक पहुंचने के लिए शनिवार को सम्मानित किया था। 

इस मौके पर श्रीकांत ने कहा, ‘अगर अश्विन ने 100 टेस्ट खेले और 500 विकेट चटकाए हैं तो इसके लिए एक ही व्यक्ति जिम्मेदार हैं और वो यहां बतौर मुख्य अतिथि (एन श्रीनिवासन) बैठे हुए हैं।' उन्होंने कहा, ‘यह अश्विन के लिए शानदार उपलब्धि है। उनकी सफलता का मुख्य कारण उनका खुद पर भरोसा है। शाबास अश्विन। बधाई हो।' 

महान क्रिकेटर गावस्कर ने भी इस भारतीय सीनियर ऑफ स्पिनर की प्रशंसा करते हुए उन्हें शानदार क्रिकेटर करार दिया। गावस्कर ने कहा, ‘मैं अश्विन को 100 टेस्ट खेलने और 500 टेस्ट विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देता हूं। उनका खेल के सभी प्रारूपों में करियर शानदार रहा है, विशेषकर टेस्ट में।' उन्होंने कहा, ‘भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। हमें नहीं पता कि वह कब संन्यास लेंगे लेकिन वह बेहद शानदार क्रिकेटर रहे हैं।' 

अश्विन ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर की शुरुआत 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ की। वह 2015 तक इसी फ्रेंचाइजी के साथ रहे और दो खिताब जीते। सीएसके का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स का है और श्रीनिवासन कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। 

अश्विन के भारतीय टीम और तमिलनाडु टीम के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज की प्रशंसा की और उन्हें प्रेरणास्रोत करार दिया। कार्तिक ने कहा, ‘कितनी शानदार यात्रा रही। बेहतरीन और अभूतपूर्व, विशेषकर इसलिये भी क्योंकि वह ऐसा करने वाले तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी बने। वह तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।' 

कार्तिक ने कहा, ‘उन्होंने जो हासिल किया है, वो शानदार है। उन्होंने लगातार मेहनत की और लगातार नयापन लाते रहे। उन्होंने सभी प्रारूपों में हद से ज्यादा मेहनत की और अपने शरीर से भी काफी मेहनत कराई।' उन्होंने कहा, ‘आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए ‘गुड लक'। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना और सफलता का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।' 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने भी अश्विन की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, ‘अश्विन ने कई अन्य खूबियों के साथ अपनी क्रिकेट प्रतिभा में योगदान दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह सुनिश्चित किया कि वह अपने एथलेटिक कौशल पर कड़ी मेहनत करे।' 

रमन ने कहा, ‘हर वक्त सीखने की भूख ही उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करती है। साथ ही उन्हें अपने तरीकों पर पूरा भरोसा भी है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।' टीएनसीए ने अश्विन को उनकी उपलब्धियों के लिए चांदी और सोने से बने स्मृति चिन्ह के साथ एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।