Sports

नई दिल्लीः आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में लगातार आग उगलता जा रहा है। एशेज सीरीज के आखिरी मैच में स्मिथ ने बड़ा करनामा करते हुए सचिन तेंदलुकर, कुमार संगकारा समेत क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। 

क्या किया है वो कारनामा?
वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 60 टेस्ट मैचों में 5,974 रन बनाए थे और सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाबाद 44 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। स्मिथ ने 61 मैचों में 6 हजार रन पूरे किए, वहीं वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स ने 65 मैच खेलकर यह मुकाम हासिल किया था। 

सबसे तेज 6 हजारी बनने का रिकाॅर्ड डाॅन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 45 मैचों का सहारा लिया था। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 76 आैर संगकारा ने 71 मैचों में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 6 हजार रन पूरेे किए थे।