Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): मिचेल  स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी  के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2019 के 10वें मैच में वेस्ट इंडीज को 15 रनों से हराकर जीत प्राप्त की। ऐसे में कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विंडीज के खिलाफ अपने करियर के 150 विकेटे पूरे कर लिए है। वही स्टार्क ने सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल किए है। 

PunjabKesari
शेल स्टार्क ने सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने मात्र 77 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के नाम ये रिकॉर्ड था। उन्होंने 78 मैचों में 150 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 16 जनवरी 1998 को भारत के खिलाफ ढाका में यह रिकॉर्ड बनाया था।

PunjabKesari