Sports

जालन्धर : क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। कभी जहां स्पैशलिस्ट बॉलर बल्लेबाजी करते वक्त तकड़ी टीम के खिलाफ सेंचुरी लगा जाता है तो कभी दिग्गज बॉलर फिसड्डी टीम के हाथों बुरी तरह पिट जाता है। कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं श्रीलंका के पूर्व लैग स्पिनर रोजर विजेसुरिया। रोजर को दुनिया टुथलैस बॉलर के नाम से भी जानती है। बता दें कि क्रिकेट की भाषा में टुथलैस बॉलर उसे कहा जाता है जिसका प्रदर्शन औसत से भी काफी नीचे हो।

इसलिए रोजर को कहा जाता है टुथलैस बॉलर
Srilanka toothless bowler in Test history Roger Wijesuriya
रोजर ने श्रीलंका के लिए मात्र 4 टेस्ट ही खेले। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 586 गेंद रही। इसका मतलब यह था कि रोजर को 97 ओवरों के बाद एक विकेट मिलता है। इसको अगर अलग शब्दों में कहा जाए तो अगर वह 5 दिवसीय एक टैस्ट में दोनों छोर से बॉलिंग करें तो विरोधी टीम के वह सिर्फ 4 विकेट ही गिरा पाएंगे। हालांकि इस दौरान वह 1355 रन भी लुटा देंगे।

रोजर का रिकॉर्ड
रोजर अभी श्रीलंका की अंडर-19 क्रिकेट टीम को कोचिंग देते हैं। देखें उनका रिकॉर्ड-
Srilanka toothless bowler in Test history Roger Wijesuriya