खेल डैस्क : बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान अजब वाक्या हुआ जब दर्शकों ने छक्के लिए आई गेंद छुपा ली। उक्त मुकाबला खुलना टाइगर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया था। बल्लेबाजी करने के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर थे। मैच के चौथे ही ओवर में मिराज ने सिलहट के गेंदबाज रुयेल मिया की गेंद पर पुल शॉट मारा जोकि दर्शक दीर्घा में जा गिरा। गेंद गिरते ही भीड़ इकट्ठी होती गई। मैदान में फील्डर गेंद वापस आने का इंतजार करते रहे लेकिन दर्शकों ने गेंद नहीं फेंकी। जब समय हो गया तो पुलिसकर्मियों को हस्ताक्षेप करना पड़ा। एक पुलिसकर्मी मौके पर गया और सख्ती से पेश आया। तभी दर्शकों ने गेंद लौटाई जिससे सुरक्षाकर्मी ने मैदान तक दोबारा वापस पहुंचाया। घटनाक्रम की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो क्रिकेट फैंस ने इसपर खूब कमेंट्स किए।
मैच की बात करें तो सिलहट की पहले ही ओवर में रोनी के रूप में विकेट गिर गई थी। लेकिन इसके बाद मुनसे और जाकिर हसन ने मौका संभाला और स्कोर 75 तक ले गए। मुन्से ने 32 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए जबकि जाकिर ने 32 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों का योगदान दिया और स्कोर 152 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी खुलना को भी अच्छी शुरूआत मिली। कप्तान मिराज ने 50 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए जबकि मोहम्मद नेम ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए। मध्यक्रम में महिदुल इस्लाम अंकोन ने 17 तो विलियम ने 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सिलहट स्ट्राइकर्स : जॉर्ज मुन्से, रोनी तालुकदार (विकेटकीपर), जाकिर हसन, जेकर अली, अरिफुल हक (कप्तान), समीउल्लाह शिनवारी, कदीम एलेने, निहादुज्जमां, सुमोन खान, रुयेल मिया, रीस टॉपले
खुलना टाइगर्स : मोहम्मद नईम, एलेक्स रॉस, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन (डब्ल्यू), विलियम बोसिस्टो, आमेर जमाल, अबू हैदर रोनी, सलमान इरशाद, नसुम अहमद, हसन महमूद