Sports

गॉल : लाहिरू थिरिमाने ने आठ वर्षों में अपना पहला शतक जमाया जिससे श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 242 रन बनाए। थिरिमाने ने 251 गेंदों का सामना करके 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाए। उनकी इस पारी से श्रीलंका अब इंग्लैंड से केवल 44 रन पीछे रह गया है।

श्रीलंका ने पहली पारी में 135 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 421 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। सैम कुरेन (37 रन देकर दो विकेट) ने थिरिमाने को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। लंच के समय एंजेलो मैथ्यूज 30 और कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल 20 रन पर खेल रहे थे। मैथ्यूज को 11 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला। अगर नियमित कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चोटिल होने के कारण बाहर नहीं होते तो थिरिमाने को मौका नहीं मिलता। 

उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने अपना पहला सैकड़ा आठ साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर बनाया था। श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने कल के अविजित बल्लेबाज लेसिथ इम्बुलडेनिया (शून्य) को दूसरे ओवर में ही आउट कर दिया था।