Sports

खेल डैस्क : इंगलैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया लीसेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। यह नियम अजीब नियमों के साथ खेला जा रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और अब शुभमन गिल 3-3 बार बल्लेबाजी कर चुके हैं। टीम इंडिया की ओर से खेल रहे शुभमन बीते दिनों महज 33 रन बनाकर आऊट हो गए थे लेकिन मैच के चौथे दिन वह लीसेस्टर की ओर से बल्लेेबाजी करने उतरे। शुभमन ने 77 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। 

बिना नियम खेला जा रहा प्रैक्टिस मैच
प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया अपने प्लेयर को ज्यादा से ज्यादा मौका दे रही है। बीते दिनों श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा जल्द आऊट होने के बावजूद दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ गए थे। रविंद्र जडेजा ने जहां 75 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 56 रन बनाए तो वहीं, श्रेयस भी अपने पारी में कुछ अक्ष्छे शॉट लगाने में सफल रहे। इसी तरह कोविड पॉजीटिव आने के बाद इंगलैंड देरी से पहुंचे अश्विन को भी चलते मैच में ही गेंद थमा दी गई। अश्विन का नाम प्रैक्टिस मैच के लिए उतारी गई प्लेइंग-11 में नहीं था। लेकिन उन्हें रविवार को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। उन्होंने 2 विकेट लिए।