Sports

व्लाडिवोस्टक (रूस) : शीर्ष वरीयता प्राप्त शुभंकर दास और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास सहित भारत के पांच खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां रूसी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शुभंकर ने पुरूष एकल में इंग्लैंड के हिन शुन वोंग को 21-10, 21-6, सिरिल वर्मा ने स्थानीय खिलाड़ी सर्गेई सिरांट को 21-15, 12-21, 21-11 से और राहुल यादव चिटाबोनिया ने एक अन्य रूसी खिलाड़ी एंटन इवानोव को 21-5, 21-9 से पराजित किया। अगले दौर में शुभंकर का सामना जापान के कोडाई नाराओका से, सिरिल का स्लोवानिया के मिहा इवानिच से और राहुल का स्पेन के छठे वरीय पाब्लो एबियान से होगा। 

महिला एकल में रितुपर्णा ने सिंगापुर की चुआ हुई झेन ग्रेस ने 21-12, 21-8 से जबकि व्रुशाली गुमादी ने रूस की एलिना कुरगुजोवा को 21-8, 21-9 से हराकर अंतिम सोलह में प्रवेश किया। रितुपर्णा अगले दौर में इजराइल की पांचवीं वरीयता प्राप्त केसेनिया पोलकारपोवा से जबकि व्रुशाली चीनी ताइपै की सातवीं वरीय पाइ यु पो से भिड़ेगी। रिया मुखर्जी को हालांकि वियतनाम की तुइ लिन नगुयेन से 11-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरूष एकल में लक्ष्य सेन ने इवानिच को वाकओवर दिया।