Sports

खेल डैस्क : भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए साल 2024 यादगार माना जाएगा। इसी साल वह बीसीसीआई (BCCI) का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पाने से चूक गए थे। लेकिन इस बल्लेबाज ने मजबूती से वापसी करते हुए बिना बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट 4 घरेलू टूर्नामेंट जीत लिए हैं। रविवार को श्रेयस ने मुंबई को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाया। मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई को 18वें ओवर में जीत मिली। श्रेयस ने टूर्नामेंट में एंकर का रोल निभाया और 345 रन बनाए। श्रेयस अय्यर आगामी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। उम्मीद है कि वह पंजाब किंग्स के लिए जीत का दरवाजा खोलेंगे जोकि अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है।  

 

 

साल 2024 में श्रेयस अय्यर
ईरानी कप जीता (फाइनल मुकाबला में 57 और 8 का स्कोर बनाया)
रणजी ट्रॉफी जीती (फाइनल मुकाबला में 7 और 95 रन की पारी खेली थी)
कप्तान के रूप में आईपीएल 2024 जीता (10 साल बार केकेआर को खिताब दिलाया। टूर्नामेंट में 351 रन बनाए)
कप्तान के रूप में SMAT 2024 जीता (8 पारियों में 345 रन भी बनाए।)
श्रेयस ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और ट्वंटी 20 तीनों फॉर्मेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया है। इसी साल उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था। लेकिन इस जीत का सेहरा कोच गौतम गंभीर के सिर पर बंधता नजर आया था। ऐसे में श्रेयस ने केकेआर छोड़कर आईपीएल नीलामी में जाने का रास्ता चुना। नीलामी में उन्होंने रिकॉर्ड बनाया। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपने साथ मिला लिया। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। पहले नंबर पर 27 करोड़ के साथ ऋषभ पंत बने हुए हैं जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे।

 

श्रेयस ने दिखाई चार ऊंगलियां
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बेहद खुश नजर आए। इस दौरान सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ करते नजर आए। श्रेयस ने कैमरे को देखकर चार ऊंगलियां दिखाई जिससे उन्होंने इस साल चौथा खिताब जीतने की खुशी जाहिर की।

 

Shreyas Iyer, BCCI contract, Punjab Kings, cricket news, Sports, SMAT 2024, श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई अनुबंध, पंजाब किंग्स, क्रिकेट समाचार, खेल, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

 

 

 

ऐसा रहा SMAT 2024 का फाइनल मुकाबला
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई ने अपने मजबूत मध्यक्रम की बदौलत अपने नाम कर लिया। मध्य प्रदेश के पास खिताब जीतने का पहला मौका था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए कप्तान रजत पाटीदार के 81 रनों की बदौलत 174 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी मुंबई ने 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और शेड्गे का बल्ला चला। अजिंक्य रहाणे ने 37 रन बनाए। वह 469 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मध्य प्रदेश :
अर्पित गौड़, हर्ष गवली (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, हरप्रीत सिंह भाटिया, रजत पाटीदार (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम, शिवम शुक्ला, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान।
मुंबई : पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर।