खेल डैस्क : न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के ट्रेनिंग कैंप के दौरान एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच का आयोजन किया जिसमें नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजतर्रार पारी खेली है। श्रेयस जहां "पंजाब लायंस" का नेतृत्व कर रहे थे तो वहीं, "पंजाब टाइगर्स" की कमान शशांक सिंह के हाथों में थी। सुबह के हल्के ठंडे मौसम में टॉस जीतकर श्रेयस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह के साथ श्रेयस खुद क्रीज पर आए। कोच रिकी पोंटिंग डगआउट में बैठे हुए अपनी नजरें नए कप्तान पर टिकाए हुए थे। पहला ओवर मार्को यानसन ने डाला, और श्रेयस ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन जैसे ही दूसरा ओवर शुरू हुआ, श्रेयस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गेंद को उन्होंने मिड-ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए उड़ा दिया।
श्रेयस ने कवर ड्राइव, स्क्वेयर कट से बाउंड्री बटोरीं। 5वें ओवर में हरप्रीत बराड़ को उन्होंने दो छक्के जड़े। दूसरे छोर से प्रभसिमरन जल्दी आउट हो गए, लेकिन श्रेयस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। ग्लेन मैक्सवेल के साथ उनकी साझेदारी ने पंजाब लायंस को तेजी से आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने जहां अपने ट्रेडमार्क स्विच-हिट से दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं श्रेयस ने पारंपरिक शॉट्स के साथ स्कोरबोर्ड को चलायमान रखा। 15वें ओवर तक श्रेयस अपने अर्धशतक तक पहुंच चुके थे। उन्होंने 28 गेंदों पर अर्धशतक बनाया।
आखिरी पांच ओवरों में श्रेयस ने और भी आक्रामक रुख अपनाया। अर्शदीप सिंह की एक यॉर्कर को उन्होंने डीप फाइन लेग की ओर स्कूप करके चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का ठोक दिया। आखिर 41 गेंदों पर 85 रन बनाकर वह युजवेंद्र चहल की एक गुगली पर बोल्ड हो गए। पंजाब लायंस 192 रन बना चुकी थी। मैच की बात करें तो पंजाब टाइगर्स ने जवाब में 170 रन ही बना सके और पंजाब लायंस ने यह अभ्यास मैच 22 रनों से जीत लिया।
मैच खत्म होने के बाद डगआउट में रिकी पोंटिंग ने श्रेयस से कहा कि यह वही श्रेयस है जिसे मैं देखना चाहता था। अगर तुम इसी तरह खेले तो पंजाब किंग्स का पहला खिताब ज्यादा दूर नहीं है। श्रेयस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह तो बस शुरुआत है, कोच। असली खेल तो 25 मार्च से शुरू होगा।