Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है। जानकारी के मुकाबिक वह खतरे से बाहर हैं। हालांकि इस हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस घटना पर दुख जताया है। अख्तर ने इस मामले को लेकर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें एक वीडियो इमरान खान पर फायरिंग का जबकि दूसरी वीडियो में उन्होंने इस हमले पर दुख जताते हुए उनके ठीक होने की कामना की है। 

अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं टीवी देख रहा हूं और दुख भरी खबर है। वह ठीक हों, वह ठीक होंगे। उन्होंने कहा, जिसने भी यह हरकत की है जिसने भी यह किया है, यह चीजें बंद होनी चाहिए। अख्तर ने कहा दिल इतना ताकतवर रहा नहीं कि ऐसी खबरें और सुनी जा सके। अल्लाह इमरान को तंदुरुस्त रखें। हम किसी नतीजे पर पहुंचे इससे पहले अल्लाह का वास्ता है कि बहुत ड्रामा हो गया, पाकिस्तान इससे निकले और कहीं जा कर लगे कि हम किस तरफ जा रहे हैं। 

गौर हो कि एक अज्ञात हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास गोलियां चलाईं। जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है। खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने बताया कि खान के पैर में एक गोली लगी है। उन्होंने कहा कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।