Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म का सबूत देते हुए लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया। धवन की पिछले कुछ वनडे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्मचल रही है। पिछले एक साल के अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली पांच पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। धवन ने राजकोट वनडे में भी 96 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी। इसी के साथ धवन वनडे क्रिकेट में 700 से ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। आइए देखते हैं धवन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड-

शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (पिछली 5 पारियां)

Shikhar Dhawan's magical performance against Australia continues
143 मोहाली (10 मार्च 2019)
12 अरुण जेटली स्टेडियम (13 मार्च 2019)
117 किंग्स्टन ओवल (9 जून 2019)
73 वानखेड़े स्टेडियम मुंबई (14 जनवरी)
96 राजकोट स्टेडियम (17 जनवरी)
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 4 शतक तो 6 अर्धशतक बना चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक औसत 
66.00 - रोहित शर्मा
59.76 - विराट कोहली
52.03 - सचिन तेंदुलकर
46.30 - एमएस धोनी
43.71 - शिखर धवन
41.75 - वेंगसरकर

बतौर भारतीय वनडे में सबसे ज्यादा शतक

Shikhar Dhawan's magical performance against Australia continues
49 सचिन तेंदुलकर
43 विराट कोहली
28 रोहित शर्मा
22 सौरव गांगुली
17 शिखर धवन

700+ चौके भी किए पूरे
धवन ने इसी के साथ वनडे क्रिकेट में 700 से ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज करवा लिया। अब वह वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में नौवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में अभी भी 2016 चौकों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग 1132 तो सौरव गांगुली 1122 चौकों के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।