Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में अब जगह बनाना या बनाए रखना और भी मुश्किल होने वाला है क्योंकि दोबारा कोच बने मुख्य कोच रवि शास्त्री यो यो फिटनेस टेस्ट में बदलाव करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यो यो टेस्ट का बेंचमार्क 16.1 है लेकिन इसे 17.0 करने पर विचार किया जा रहा है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिटनेस पर काफी जोर दिया जा रहा है और जल्द ही क्वालीफिकेशन मार्क 16.1 से बढ़ाकर 17 कर दिया जाएगा। ये बढ़ा हुआ बेंचमार्क टीम में चयन की निम्नतम जरूरत होगी। कोच शास्‍त्री ने इस मुद्दे पर हितधारकों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे। बेंचमार्क में ये बदलाव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से होने वाली टी-20 सीरीज से पहले किया जा सकता है। 

PunjabKesari

यो यो टेस्ट है क्या 

डेनमार्क फुटबॉल के फिजियोथेरेपिस्ट जेन्स बैंग्‍स्बो द्वारा बनाया गया यो यो टेस्ट एक एरोबिक एक्सरसाइज है। इस टेस्ट से जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस को परखा जाता है और ये जाना जाता है कि वह देश के लिए खेलने के लिए फिट हैं या नहीं।