Sports

खेल डैस्क : बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स ने शुक्रवार को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपने मैच में दिग्गज दिवंगत स्पिनर शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। टीम खिलाडिय़ों के साथ दर्शकों ने मैच की 23वीं गेंद पर खड़े होकर तालियां बजाईं। वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान गेंदबाज और विजडन के सदी के 5 क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उन्होंने ही बीबीएल के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह पहले दो सत्रों में स्टार्स के लिए खेलने के बाद रिटायर हो गए थे। 

बता दें कि इस साल मार्च में थाईलैंड में छुट्टियां मनाते हुए उनका निधन हो गया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के एक स्टैंड का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया गया था।

मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज जो क्लार्क ने 66 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इसके अलावा थॉम्स रोजर्स, वेबस्टर और कार्टराइट ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। जवाब में खेलने उतरी हॉबर्ट हुरिकेंस की टीम 145 रन ही बना पाई। कप्तान मैथ्यू वेड ने 35, टिम डेविड ने 24 तो जेम्स नीशन ने 16 रन बनाए।