Sports

नई दिल्ली : बांगलादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 फरवरी से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में हसन महमूद और यासिर अली चौधरी टीम में 2 नए अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि टीम में शाकिब अल हसन की भी वापसी हो गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों  की सीरीज में शाकिब ने छह विकेट लेकर उपयोगी रन भी बनाए थे जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज खिताब मिला था। पहले वनडे में शाकिब को हलकी चोट का सामना करना पड़ा था। बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसपर सतर्कता दिखाते हुए एक्शन लिया था। पता चला कि शाकिब की चोट बड़ी नहीं है। वह फिट हैं। 

चुनी गई टीम 
मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, यासिर अली, सैफ हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तईजुल इस्लाम, शादमान इस्लाम और नयीम हसन, टस्कन अहमद, अबू जायद, एबादत हुसैन, हसन महमूद।