Sports

पेरिसः 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सीने से संबंधित मांसपेशियों में परेशानी के कारण रूस की मरिया शारापोवा के खिलाफ चौथे दौर का अपना मैच छोड़ दिया और वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से हट गईं हैं।

सर्विस नहीं कर पा रही हैं सेरेना
फ्रेंच ओपन में सभी को सेरेना और शारापोवा के बीच चौथे दौर के मैच का इन्तजार था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ पहले ही सेरेना ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना मां बनने के बाद से अपना पहला ग्रैंड स्लेम खेल रही थीं लेकिन शारापोवा के खिलाफ मैच शुरू होने से कुछ समय पहले सेरेना ने कहा, ''दुर्भाग्य से मुझे सीने से संबधित मांसपेशियों में परेशानी महसूस हुई है और मैं सर्विस नहीं कर पा रही हूं इसलिए मेरा खेल पाना मुश्किल है। मैं मंगलवार को एमआरआई स्कैन कराऊंगी और विंबलडन के लिए अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।''  

उन्होंने साथ ही कहा कि चोट को जांचने के लिए वह युगल में रविवार को अपनी बहन वीनस के साथ खेली थीं लेकिन अलग अलग तरह की टेपिंग्स लगाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और वह टूर्नामेंट से हट रही हैं।