Sports

खेल डैस्क : जिमबाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आकर्षक शॉट लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में स्टार बल्लेबाज का महत्वपूर्ण रोल माना जा रहा है। जिमबाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 में जब टीम इंडिया ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे तभी सैमसन ने अपनी उपयोगिता भी दिखा दी। उन्होंने 12वें ओवरों में लगातार दो छक्के लगाए। इनमें से पहला छक्का सीधा मैदान के बाहर गया जोकि 110 मीटर मांपा गया। देखें वीडियो-

 

 

ट्वंटी 20 में हुए 300+ छक्के
सैमसन ने 58 रन की पारी के दौरान चार छक्के लाए और इसी के साथ उन्होंने ट्वंटी20 में ओवर ऑल 302 छक्के अपने नाम कर लिए। सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 28 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें वह 19 छक्के लगा चुके हैं। उनका बल्ला आईपीएल में भी खूब चलता है। आईपीएल में सैमसन 167 मैचों में 206 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, बाकी छक्के उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगाए हैं। 


ऐसी रही पहली पारी
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए जोरदार शुरूआत की जब जायसवाल ने एक गेंद पर 13 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए लेकिन जिमबाब्वे के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पावरप्ले के अंदर ही जायसवाल, अभिषेक और शुभमन गिल के विकेट निकाल दिए। मध्यक्रम में संजू सैमसन ने एक छोर संभाला और 45 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। इसके अलावा रियान पराग ने 22, शिवम दुबे ने 26 तो रिंकू सिंह ने 11 रन बनाकर स्कोर 167 तक पहुंचा दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार 
जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी