Sports

जालन्धर : एशियन गेम्स में 37 साल के भारतीय शूटर संजीव राजपूत ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में देश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया। यह भारत के लिए शूटिंग में छठा मेडल भी था। संजीव ने शानदार लय दिखाते हुए 10.3 पॉइंट बनाए जिससे उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं दिसंबर 2016 में संजीव पर नेशनल लेवल की एक शूटर ने बलात्कार का आरोप लगाया था। हालांकि यह मामला अभी अदालत में है लेकिन इस कारण संजीव को अपना असिस्टेंट शूटिंग कोच पद गंवाना पड़ा। इस कारण वह भारत की ओर से कई नामी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी नहीं ले पाए थे। इस दौरान संजीव को उनकी नेवी की पेंशन का ही सहारा था। इसी पेंशन से उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी। राजपूत ने एक बार इंटरव्यू ने कहा था कि मुझे पता है कि मुझ पर लगे आरोपों के कारण मेरा कितना बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन मैं फिर भी लड़ रहा हूं क्योंकि मैं निर्दोष हूं।

कॉमनवैल्थ में जीत चुके हैं गोल्ड

PunjabKesari
संजीव शूटिंग गेम में शुरू से ही बड़ा नाम रहे हैं। 2005 के कॉमनवैल्थ चैम्पियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पेयर्स में गोल्ड जीतने के बाद वह पहली बार चर्चा में आए थे। इसके बाद आईएसएफ वल्र्ड कप कॉमनवैल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में उनका नाम चमका। 2014 में हुई कॉमनवैल्थ गेम्स में संजीव ने देश को सिल्वर मेडल हासिल कर दिया था। इससे पहले 2006 में वह ब्रॉन्ज जीते थे। लेकिन अब फिर से इसी गेम में गोल्ड जीतकर उन्होंने बता दिया कि उम्र के साथ वह और भी निखरते जा रहे हैं।

खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं