नई दिल्ली : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) का उद्घाटन वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन यानी बीसीए स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट 22 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक चलेगा। पहला मुकाबला इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शेन वॉटसन, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा और इयोन मोर्गन एक्शन में दिखेंगे यह सभी अपने अपने देशों की कप्तानी कर रहे हैं। 22 फरवरी, 2025 को उद्घाटनी मैच डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका में होगा। पहले पांच मैच नवी मुंबई में होंगे, उसके बाद राजकोट में मैच होंगे और सेमीफाइनल और फाइनल सहित बाकी मैच रायपुर में आयोजित किए जाएंगे।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष प्रणव अमीन ने कहा कि हम वडोदरा में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। बीसीए स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यह मैदान खेल के कुछ महानतम नामों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। वडोदरा और गुजरात के प्रशंसकों को एक शानदार दावत मिलने वाली है क्योंकि मास्टर्स एक बार फिर मैदान में उतरेंगे और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। प्रशंसक उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि यह एक रोमांचक क्रिकेट सीजन होगा, जिसमें खेल के दिग्गजों को दिखाया जाएगा।
टीमें और कप्तान
भारत : सचिन तेंदुलकर
श्रीलंका : कुमार संगकारा
वेस्ट इंडीज : ब्रायन लारा
ऑस्ट्रेलिया : शेन वॉटसन
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका : जैक्स कैलिस
मैचों का भारत में डिज्नी + हॉटस्टार, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी), और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।