स्पोर्ट्स डैस्क : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब दो साल बाद क्रिकेट में वापसी हुई। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलने का माैका मिला। उम्मीद थी कि लंबे समय बाद लाैटे आर्चर गेंद से कहर भरपाएंगे, लेकिन उनकी बुरी तरह से पिटाई होती थी। हालांकि उनके नाम एक विकेट जरूर रहा।
आर्चर ने पूरे 10 ओवर फेंके। लेकिन इस दाैरान उन्होंने 2 नो बाॅल फेंकी, साथ ही 3 वाइड रहीं। उन्होंने एक विकेट पर्नेल को आउट कर लिया, लेकिन कुल 81 रन लुटा दिए। आर्चर टीम की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। वहीं अन्य गेंदबाजों की बात करें तो उनका अच्छा प्रदर्शन रहा जिस कारण साउथ अफ्रीका 7 विकेट खोकर 298 रन बना सका। लेकिन आर्चर की वापसी निराशाजनक रही।

बता दें कि टीम में लगभग 2 साल के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज बेहद जरूरी है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वह पूरी तरह से वर्ल्डकप 2023 के सीधे क्वालीफिकेशन से बाहर हो जाएंगे।