खेल डैस्क : चेन्नई के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक लगाते ही विराट कोहली का अहम रिकॉर्ड तोड़ दिया। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शून्य पर आऊट हुए रोहित ने तीसरे टी20 में शुरूआत पर संभलकर खेला लेकिन जैसे ही उनका अर्धशतक हुआ वह अफगानी गेंदबाजों पर टूट पड़े। रोहित ने 8 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए। इसी के साथ टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ दिया। मैच से पहले विराट कोहली (1570) उनसे आगे थे। महेंद्र सिंह धोनी 1112 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। यही नहीं, रोहित ने इस मैच में शतक बनाकर कई रिकॉर्ड भी बनाए।
सलामी बल्लेबाजों द्वारा T20I में सर्वाधिक छक्के
168 - रोहित शर्मा, भारत
161 - मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
122 - पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
बता दें कि टी20 में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बन गए हैं। टेस्ट और वनडे में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर हैं जिन्होंने क्रमश: 94 और 328 छक्के लगाए हैं।
रोहित पहले ही मार्टिन गुप्टिल के टी20 इंटरनेशनल में 173 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वर्तमान में रोहित के नाम पर 151 मैचों में 190 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 125 छक्कों के साथ एरोन फिंच हैं। इसके बाद क्रिस गेल (124) और सूर्यकुमार यादव (123) का नाम आता है।
टी20आई में सबसे ज्यादा अर्धशतक
37 विराट कोहली, भारत
33 बाबर आजम, पाकिस्तान
30 रोहित शर्मा, भारत
25 मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान
24 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया
रोहित ने स्विच हिट लगाकर जीता दिल
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने चेन्नई के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला डबल सुपर ओवर में जीतकर दर्शकों को खुश कर दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के 121 और रिंकू सिंह के 69 रनों की बदौलत 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाकर मैच सुपर ओवर की ओर मोड़ दिया। पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 16 रन बनाकर मुकाबला डबल सुपर ओवर की ओर मोड़ दिया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले खेलते हुए 11 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी लेकिन वह एक ही रन पर अपने दोनों विकेट गंवा बैठे। इस तरह भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्विप कर दिया।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक