Sports

पर्थ: रोजर फेडरर ने शनिवार को पर्थ में मिश्रित टीम टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में स्विट्जरलैंड को 2-1 से जीत दिलाई जिससे वह हॉपमैन कप इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी बन गए। फेडरर तीन हॉपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने बेलिडा बेनसिच के साथ मिलकर टीम को लगातार खिताब दिलवाया। लगातार दूसरे साल इस स्विस खिलाड़ी ने जर्मनी के एलेक्जैंडर ज्वेरेव और एंजलिक कर्बर की जोड़ी को 4-0, 1-4, 4-3 (5/4) से हराकर निर्णायक मिश्रित युगल मुकाबला जीता।
PunjabKesari
यह स्विट्जरलैंड का कुल चौथा खिताब है और वह ट्राफी की संख्या के मामले में अमेरिका से पीछे है जिसके नाम छह ट्राफियां हैं। फेडरर ने पहला हॉपमैन कप 2001 में जीता था तब उन्होंने माॢटना हगिस के साथ जोड़ी बनाई थी।