Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि जीतने वाली टीम आखिरी बचे प्लेऑफ स्थान के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर आईपीएल 2024 में समाप्त हो जाएगा। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 32
बेंगलुरु - 10 जीत
चेन्नई - 21 जीत
नोरिजल्ट - एक
इस मैदान पर सीएसके 8 मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है। 

पिच रिपोर्ट 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच पर अच्छे स्ट्रोक खेलने की अनुमति होगी और बल्लेबाजों को सतह पर बल्लेबाजी करना आसान लगेगा। सतह गेंदबाजों को बहुत अधिक सहायता नहीं देगी और विकेट लेना मुश्किल होने वाला है। पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर औसत पहली पारी का स्कोर 171 रन है। इस स्थान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 47% मैच जीते हैं, इसलिए यहां टॉस से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। टॉस जीतने वाली टीम मैदान की स्थिति के आधार पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। 

प्वाइंट टेबल

बेहतर रनरेट और अधिक अंक (14 अंक और 0.528 रनरेट) होने से चेन्नई का दावा मजबूत है। 
वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.387 है। 
सीएसके प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है जबकि आरसीबी छठे स्थान पर है। 
वहीं आरसीबी को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी। 

संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह 

चेन्नई सुपर किंग्स : राचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह 

समय : शाम 7.30 बजे से।