Sports

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के तहत गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में मिजोरम के बल्लेबाज तरुवर कोहली ने मेघालय के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। मिजोरम की शुरूआत बेहद खराब रही थी। ओपनर तैनजुला और ह्रुइज़ेला शून्य पर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद एंडरसन भी 6 रन बनाकर आऊट हो गए। 8 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद तरुवर कोहली  ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। गोस्वामी ने 122 गेंदों में 74 रन का योगदान दिया। उनके बल्ले से 8 चौके भी निकले।

प्रथम श्रेणी फार्मेट में दो तिहरे शतक लगा चुके तरुवर ने एक बार फिर से मिजोरम की ढुबती नैया पार लगाई। मिजोरम की पारी के पांच बल्लेबाज शून्य पर ही आऊट हो गए। लेकिन इस सबके बावजूद कोहली ने 250 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 123 रन बनाकर स्कोर 252 तक पहुंचा दिया।

मेघालय की ओर से रवि बिश्नोई जूनियर सफलतम गेंदबाज रहे। बिश्नोई ने 27.1 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अभिषेक ने 37 रन देकर 2, आकाश सिंह ने 40 रन देकर 2 तो दीपू ने 40 रन देकर 1 तो दास ने 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया।