कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इस 27 वर्ष के खिलाड़ी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल एक का अपराध किया। उन्होंने अपना अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।
गौर हो कि केकेआर ने बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। ईडन गार्डन के मैदान पर कमाल करने की कोशिश करने आई मुंबई को केकेआर बल्लेबाजों ने एक बार फिर से धोखा दे दिया। मैच की शुरूआत में मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता के शुरूआती विकेट जल्दी चटका लिए थे। लेकिन वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने अच्छी पारियां खेलकर स्कोर 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचा दिया। मैच बारिश के कारण 16 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में खेलने उतरी मुंबई को अच्छी शुरूआत मिली। लेकिन मध्यक्रम के फेल होने से वह लक्ष्य से दूर हो गई। सूर्यकुमार 11 तो कप्तान हार्दिक पांड्या 2 ही रन बना पाए। तिलक वर्मा (32) और नमन धीर (17) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जरूर बनाए लेकिन यह टीम के काम नहीं आए और टीम 139 रन बनाने के कारण 18 रन से मुकाबला गंवा बैठी।