Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से मात दी। इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके से मैच जीता, लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसे एक बार फिर फ्लॉप रहे। टीम की जीत पर कप्तान सैमसन खुश दिखे, लेकिन उन्होंने अपनी निराशाजनकर बल्लेबाजी को लेकर कहा कि वह पिच पर जमने के लिए थोड़ा समय लेते हैं।

सैमसन ने कहा, "लगभग सब कुछ योजना के अनुसार हुआ। मुझे लगता है मेरा रन नहीं बनाना योजना के अनुसार नहीं था(सैमसन ने हंसते हुए कहा)। जिस तरह से मैं इस फॉर्मेट को खेलता हूं, मैं कुछ गेंद लेकर जम जाता हूं और फिर वहां जाकर खुद को अभिव्यक्त करता हूं। हमारे बल्लेबाजी में 40-50 रन तेज गति से आए और जोस बटलर ने अपना काम किया। टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है। पिछला मैच जब हम यहां खेले थे तो मैदान स्विमिंग पूल की तरह था और हम गेंद को सूखा नहीं रख पा रहे थे। हमें गीली गेंदों की आदत डालनी होगी। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जानते हैं कि गीली गेंद से कैसे गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि अश्विन हमेशा बल्लेबाज को देखते हैं। शुरूआत में नई गेंद से गेंदबाजी करना का हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी और अश्विन भाई ने दो महत्वपूर्ण ओवर किए।

PunjabKesari

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के अर्धशतकों के बाद ट्रेंट बोल्ट (29 रन देकर तीन विकेट) के पहले ओवर में दो झटकों से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से करारी शिकस्त दी। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जायसवाल (60 रन) और बटलर (79 रन) ने शानदार लय जारी रखते हुए 51 गेंद में 98 रन की साझेदारी निभायी जिससे राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में एक मेडन) के पहले ही ओवर में दो झटकों से पस्त हुई दिल्ली कैपिटल्स कप्तान डेविड वॉर्नर (65 रन) के अर्धशतक के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स को फिर बल्लेबाजों ने निराश किया जिसके कारण उसे लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा।