Sports

मुंबई: भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinya Rahane) ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये दे चुके रहाणे ने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन के कार्यों की सराहना की।

अजिंक्य रहाणे का लाॅकडाउन को लेकर बयान 

— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) April 3, 2020

दरअसल, रहाणे ने ट्वीट करते हुए लाॅकडाउन के बारे में लिखा, ‘इस लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। हम महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी और एमपॉवर के प्रयासों की सराहना करते हैं जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों के लिये फ्री हेल्पलाइन बनाई है।' इस हेल्पलाइन का नंबर 1800 120 820050 है। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी लोगों को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।