Sports

इंडियन वेल्स (अमरीका) : दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल बीएनपी परिबास ओपन में अपने पहले दौर के मुकाबले से एक दिन पूर्व टूर्नामेंट से हट गए। नडाल अगर इस मुकाबले में खेलते तो यह उनका दो महीने में पहला आधिकारिक मैच होता। 

22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर लिखा कि वह ‘काफी दुख' के साथ टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर रहे हैं। टूर्नामेंट द्वारा जारी बयान में नडाल ने कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं है, यह मुश्किल है लेकिन मैं स्वयं से और अपने हजारों प्रशंसकों से झूठ नहीं बोल सकता।' 

उन्होंने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहा हूं। आप सभी जानते हैं कि इस सप्ताहांत मैंने खुद को परखा लेकिन मैं खुद को इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए तैयार नहीं पाता।' 

NO Such Result Found