खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत धर्मशाला के मैदान पर टीम इंडिया (Team india) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल ने 159 रनों की पार्टनरशिप कर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। यह भारत के खिलाफ विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए उनकी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी। देखें आंकड़े-
भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप प्रतियोगिता में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)
159 - रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल, धर्मशाला, 2023
136 - सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत, नागपुर, 1987
129* - राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, सेंचुरियन, 2003
127 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, डुनेडिन, 1992
116 - एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर, 2019
100 - जॉन राइट और ब्रूस एडगर, लीड्स, 1979
वहीं, क्रिकेट विश्व कप 2023 में रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट विश्व कप की 5वीं सबसे बढ़िया साझेदारी निभाई। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 273 रन की रही है जिसमें रचिन रविंद्र भी शामिल रहे हैं। इंगलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रचिन रविंद्र के साथ डेवोन कॉनवे ने शतक जड़े थे। दोनों ने 273 रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)
273* - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 - ली जर्मेन, क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
166* - मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम बनाम जिमबाब्वे, अहमदाबाद, 2011
160 - केन विलियमसन, रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
159 - रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल बनाम भारत, धर्मशाला, 2023
दोनों ने टीम को 273 रन तक पहुंचाया
न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही थी। 19 रन पर ही डेवोन कॉनवे और विल यंग का विकेट गिर चुका था। तब रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल ने पारी को आगे बढ़ाया। रचिन ने जहां 87 गेंदों पर 75 रन बनाए तो मिशेल ने 127 गेंदों पर 130 रन बनाए। दोनों की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड पहले खेलते हुए 273 रन बनाने में सफल रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।