खेल डैस्क : स्टार गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) को शादी पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर बधाई दी है। पंजाब किंग्स ने जोड़े की फोटो शेयर कर लिखा- हमारे नाथन एलिस और कोनी एडवर्ड्स को जीवन भर प्यार और खुशियां बिताने की शुभकामनाएं। बता दें कि कोनी एडवर्ड्स (Connie Edwards) के साथ नाथन एलिस ने 2018 में डेटिंग करनी शुरू की थी। कोनी नाथन के साथ ही दुनिया भर की विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग में जाती थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन एलिस का जन्म न्यू साऊथ वेल्स के ग्रीनऐकर में सितंबर 1994 को हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। वह ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल डैब्यू मैच में हैट्रिक ली थी। पंजाब किंग्स में साल 2021 में नेथन एलिस को 20 लाख रुपए में खरीदा था। 2022 की बोली में नाथन का प्रसाज 75 लाख रुपए हो गया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा करवाए जाते वार्षिक पुरुस्कार समारोह के दौरान भी नाथन एलिस पर अपनी मंगेतर के साथ पहुंचे थे।

बिग बैश लीग में भी कोनी एडवर्ड्स अपने मंगेतर को चीयर्स करने के लिए मौजूद रहती थीं।
