Sports

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहे हैं। तारीफें बटोरने का कारण बना है एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच। मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तो कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग उनकी तकनीक पर बात करने लगे। पोंटिंग ने बताया कि कैमरून ग्रीन अक्सर खेलते वक्त क्या-क्या गलतियां करते हैं। उन्होंने कहा- गेंदबाज को अगर विकेट लेनी है तो उसे पहले विकेट की लाइन पर फुल गेंद फेंकनी चाहिए, उन्हें विकेट मिल सकता है। इतने में इंगलैंड के ऑलराऊंडर बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसी ही गेंद फेंक दी जिसपर ग्रीन बोल्ड हो गए। जैसे ही यह घटनाक्रम हुआ, इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पोंटिंग की परफैक्ट सेंस की खूब तारीफ हुई। और तो और अश्विन भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। देखें वीडियो-

पोंटिंग इसलिए भी चर्चा में आए क्योंकि कुछ साल पहले ही जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब पृथ्वी शॉ के लिए ऐसी प्रडिक्शन दी थी। दरअसल, पोंटिंग ने कहा था कि पृथ्वी का बल्ला जल्दी गेंद की तरफ नहीं आता। उनके बैट और पैड के बीच काफी जगह होती है। अगर गेंदबाज उसे टारगेट करे तो विकेट मिल सकती है। पोंटिंग के इतना कहते ही स्टार्क की एक गेंद पृथ्वी शॉ का ऑफ स्टंप ले उड़ी। तब भी पोंटिंग की खूब तारीफ हुई थी। देखें वीडियो-