Sports

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत की खेल प्रतिभा की एक झलक देखी। सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, उन्होंने पिछले महीने दुबई में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया था। उन्हें बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि सानिया ने भारतीय खेलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी। युगल में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग पर रह चुकी सानिया ने नौ मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बधाई संदेश को पोस्ट किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘टेनिस प्रेमियों के लिए यह समझना मुश्किल होगा कि अब से आप पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगी। '' मोदी ने लिखा, ‘‘आपकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत के खेल कौशल की एक झलक देखी। जब आपने खेलना शुरू किया था तो भारत का टेनिस परिदृश्य बहुत अलग था। आपने जो किया वो यह दर्शाने के लिए था कि अधिक महिलाएं टेनिस खेल में आ सकती हैं और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं।'' 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘लेकिन इसके अलावा, आपकी सफलता ने कई अन्य महिलाओं को भी ताकत दी जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा करने से हिचकिचा रही थीं। '' सानिया ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह के प्रेरक शब्दों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैंने हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस किया है और भारत को गौरवान्वित करने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती हूं वो करना जारी रखूंगी। आपके समर्थन के लिये शुक्रिया। '' 

मोदी ने लिखा कि सानिया की सफलता ने हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘जब आपने 13 जनवरी को 'लाइफ अपडेट' की घोषणा की, तो आपने छह साल की उम्र से अपनी यात्रा को शानदार तरीके से व्यक्त किया, जिसे आगे के वर्षों में एक विश्व स्तरीय टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए टेनिस कोर्ट में सचमुच संघर्ष करना पड़ा। '' मोदी ने लिखा, ‘‘आपने लिखा कि भारत के लिए पदक जीतना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान कैसे रहा है। मैं कह सकता हूं कि आप भारत की गौरव हैं, जिनकी सफलता ने हर भारतीय के दिल और दिमाग को अत्यंत आनंद से भर दिया है।'' 

प्रधानमंत्री ने उस समय को भी याद किया जब सानिया एक कठिन दौर से गुजरी थीं, जब कलाई की चोट ने उनके करियर को लगभग खतरे में डाल दिया था लेकिन इससे बाद वह एक मजबूत युगल खिलाड़ी बनकर उभरीं। मोदी ने उम्मीद जताई कि सानिया युवा खेल प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करना जारी रखेंगी। सानिया को हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मेंटोर नियुक्त किया गया था।