स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से इतिहास रचते हुए एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर की घर वापसी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्हें गिफ्ट में लग्जरी कार और बाइक देने की भी तैयारी हैं। मां सुमेधा भाकर बेटी के वापस आने पर उसकी मन पसंद कार लैंड रोवर डिफेंडर व हार्ली डेविडसन बाइक उपहार में देंगी। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्दा में कांस्य जीतने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्दा में उन्होंने दूसरा कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर इतिहास रचा।
एक समाचार पत्र से बातचीत में भाकर की मां सुमेधा ने कहा, बेटी जो कहेगी, वही गाड़ी उसे खरीदकर देंगे। इसके लिए कार एजेंसियों से बात हो रही है। इस बीच सुमेधा ने मनु के बचपन की रोचक स्टोरी साझा करते हुए कहा जब वह गुरुग्राम शूटिंग रेंज में जाती थी तो बिग बैड ट्वाय कार एजेंसी की ओर इशारा करते हुए कहती थी कि जिस तरह की कारें यहां खड़ी हैं, उसी तरह की लेनी है। अब समय आ गया है।
यूपीएससी और एचपीएससी की परीक्षा भी देगी भाकर
मां ने बताया टोक्यो ओलिंपिक में मिली निराशा से उबरने के लिए मनु ने उसेन बोल्ट की किताब पढ़ी और उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ी। आज परिणाम दुनिया के सामने है। उसेन बोल्ट की किताब ने मनु की जिंदगी को नया जीवन दिया। मनु को जीवन के ऊपर बनने वाली फिल्मों को देखना और ऐसी संघर्ष की किताबें पढ़ना पसंद है। एक सवाल के जवाब में सुमेधा ने कहा कि अब तो बेटी को बत्ती वाली प्रशासन की गाड़ी चाहिए। इसके लिए वह यूपीएससी और एचपीएससी की परीक्षा भी देगी।
मौसी ने दांव पर लगा दी थीं अपनी नौकरी
मनु की मां ने बताया कि मनु के जन्म के समय उनकी मौसी ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी थी। उन्होंने कहा कि मनु सुबह 4:20 बजे पैदा हुई। उसी दिन सुबह 10 बजे मेरी संस्कृत ओरिएंटल ट्रेनिंग की परीक्षा थी। मनु की मौसी अनीता ने स्कूल से छुट्टी लेकर भिवानी के परीक्षा केंद्र जाकर सुपरिंटेंडेंट से पैर पकड़कर मिन्नतें की और मंजूरी मिलने पर परीक्षा दी। अनीता ने अपनी नौकरी को दांव पर लगाकर मनु और मुझे संभाला।