पेरिस ( निकलेश जैन ) फ्री स्टाइल ग्रांड स्लैम शतरंज के दूसरे पड़ाव के दो दिन के रैपिड क्वलिफ़िकेशन राउंड के बाद भारत के सिर्फ अर्जुन एरिगासी ही प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि विश्व चैम्पियन डी गुकेश ,आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । 12 खिलाड़ियों के बीच हुए 11 राउंड रॉबिन राउंड में अर्जुन एरिगासी नें कुल 6.5 अंक बनाते हुए चौंथा स्थान हासिल किया और अब क्वाटर फाइनल में उनका सामना उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से होगा । अर्जुन नें अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के फबियानों करूआना और मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए की थी पर उसके बाद वह गुकेश और यूएसए के हिकारु नाकामुरा से हार गए थे । पर दूसरे दिन उन्होने अब्दुसत्तोरोव और हमवतन विदित गुजराती को पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बना ली । प्ले ऑफ राउंड में अब क्लासिकल शतरंज से फ्री स्टाइल की बाजी खेली जाएगी ।
कार्लसन और नेपोमनिशि रहे सयुंक्त पहले स्थान पर : 11 राउंड के बाद नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और रूस के यान नेपोमनिशि 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे ।
गुकेश के लिए टूर्नामेंट अंतिम तीन राउंड में बुरा स्वप्न साबित हुआ एक समय तक वह 3.5 अंक बनाकर छठे स्थान पर थे पर अंतिम लगातार तीन बाज़ियाँ हारकर वह 11वें स्थान पर रहे । गुकेश नें टूर्नामेंट में अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और जर्मनी के विन्सेंट केमर को हराया ।
प्रज्ञानन्दा 4 अंक बनाकर नौवे और विदित 2 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे ।