Sports

तोक्यो : दुनिया की पूर्व नंबर एक कैरोलिना प्लिस्कोवा ने जापान की टेनिस सनसनी नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में हराकर पैन पैसिफिक ओपन का खिताब जीता। चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने हाल में अमेरिकी ओपन चैम्पियन बनी ओसाका पर 6-4 6-4 से शानदार जीत दर्ज की। इस हार से ओसाका की लगातार 10 मैच में जीत की लय टूट गई। 

PunjabKesari

चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने ट्राफी जीतने के बाद कहा- मैं खुश हूं कि यह मैच तीन सेट तक नहीं चला। उन्होंने कहा- मेरी सर्विस मेरा सबसे बड़ा हथियार है और यह आज भी अहम रहा। यह उनके करियर का 11वां खिताब है। ओसाका ने कहा- नाओमी शायद थोड़ी थकी थी, आप इसे देख सकते थे। लेकिन उसका भविष्य उज्जवल है और पिछले कुछ हफ्तों में शानदार प्रदर्शन के लिए उसे बधाई।