खेल डैस्क : आखिरकार क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुदरत के निजाम पर भरोसा कर रहे पाकिस्तानी फैंस को कोलकाता के ईडन गार्डन में धक्का लग ही गया। सेमीफाइनल में पहुंचने के 0.01 प्रतिशत चांस लेकर चल रही पाकिस्तान अगर इंगलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके मजबूत रन बनाती तो उनके पास कुछ चांस होते लेकिन अहम मौके पर टॉस गंवाने के साथ ही वह विश्व कप से भी बाहर हो गए। पाकिस्तान के सामने आधे मैच तक इतने रन बोर्ड पर लग चुके थे जिनते वह 6 ओवरों में लगातार चौके-छक्के लगाकर भी बना नहीं सकते थे। आंकड़े साफ थे- अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाता तो वह इंगलैंड को 113 रन से नीचे रोककर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता था। लेकिन टॉस हारते ही उनके सामने जो समीकरण आए वह असंभव से थे।
अंत तक कुछ ऐसे थे समीकरण
इंगलैंड अगर 50 रन बनाता तो 2.0 ओवर में चेज करना
इंगलैंड अगर 100 रन बनाता तो 2.5 ओवर में चेज करना
इंगलैंड अगर 150 रन बनाता तो 3.4 ओवर में चेज करना
इंगलैंड अगर 200 रन बनाता तो 4.3 ओवर में चेज करना
इंगलैंड अगर 300 रन बनाता तो 6.1 ओवर में चेज करना
बाबर ने बनाई थी रणनीति
इंगलैंड से मैच से पहले प्रेस वार्ता के दौरान बाबर आजम ने कहा था कि वह इस विशेष मैच के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर फखर जमां पहले 20 से 30 ओवर तक टिक गए तो हमारी लिए स्थितियां अच्छी हो सकती है। हम कंडीशन के बारे में जानते हैं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमें अपनी गेंदबाजी खेमे पर भरोसा है।
6.4 ओवर में ऑफिशियली हो गया बाहर
इंगलैंड ने टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स के 84 रनों की बदौलत 337 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 6.4 ओवर में 338 रन बनाने का लक्ष्य था। अगर 40 ओवरों में लगातार पाकिस्तान के खिलाड़ी छक्के भी लगाते तब भी 240 रन ही बनने थे। लेकिन पाक टीम 6.4 ओवर में 30/2 रन ही बना पाई और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से ऑफिशियली बाहर हो गई।
ऐसा रहा विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का अभियान
जीत : नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया
जीत : श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
हार : भारत से 7 विकेट से हारा
हार : ऑस्ट्रेलिया से 62 रन से हारे
हार : अफगानिस्तान से 8 विकेट से हारे
हार : साऊथ अफ्रीका से 1 विकेट से हारे
जीत : बांग्लादेश से 7 विकेट से जीते
जीत : न्यूजीलैंड से 21 रन से जीते
बनाम इंगलैंड : 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल न कर पाने के कारण विश्व कप से बाहर हुए
मैच की बात की जाए तो इंगलैंड ने पहले खेलते हुए दाविद मलान 31, बेयरस्टो 59, जो रूट 60 की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। इसके बाद बेन स्टोक्स ने 76 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 84, कप्तान जोस बटलर ने 27, हैरी ब्रूक ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर स्कोर 337 तक पहुंचाया। पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में 338 रन बनाने जरूरी थे लेकिन वह सिर्फ 30 ही रन बना पाई। पाकिस्तान ने 15 ओवर में ही अपनी तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दी थी जिसके कारण इंगलैंड का पलड़ा मैच में भारी हो गया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।