Sports

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद अपनी जम्हाई को लेकर खूब ट्रोल हुए थे। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान की चकवाल ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा पोस्टर बनाया है जिससे सरफराज का एक बार फिर से मजाक बन रहा है। चकवाल पुलिस ने पोस्टर में सरफराज को एक कार में बैठा दिखाया है। सरफराज इसमें भी जम्हाई लेते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में मैसेज लिखा गया है- जब आपको नींद आ रही होगी तो ड्राइव न करें, यह खतरनाक है। सिटी ट्रैफिक पुलिस चकवाल। देखें पोस्टर-

Pakistan traffic police make meme on Sarfraz ahmed

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर मैच खेला जा रहा था तभी पाकिस्तान कप्तान जम्हाई लेते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। पाकिस्तान जब मैच हारा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया।

Pakistan traffic police make meme on Sarfraz ahmed

खास तौर पर सरफराज अहमद के जम्हाई वाले फोटोज के मीम बन गए। पाकिस्तान की हार पर दिग्गज क्रिकेटरों ने भी सरफराज की खूब क्लास लगाई थी। शोएब अख्तर ने तो यहां तक बोल दिया था कि सरफराज ने बेवकूफाना कप्तानी की।