Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 से बाहर हो गई है। यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने जमकर पाकिस्तान टीम का मजाक बनाया। कई तरह के मीम्स शेयर हुए। पाकिस्तान की टीम एशिया कप और बीते साल हुए वनडे विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले से ही बाहर हो गई थी। इस बार टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही वह बाहर हो गई है। पाकिस्तान टीम फैंस के लिए यह खबर इसलिए भी निराशा से भरी है क्योंकि वह टी20 विश्व कप के पिछले 2022 संस्करण में वह इंग्लैंड के साथ फाइनल खेली थी। 


क्रिकेट फैंस ने जमकर उड़ाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक

 


ऐसे रहे पाकिस्तान के मुकाबले

बनाम यूएसए : सुपर ओवर में हारे
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम ने 44 तो शादाब खान के 40 रनों की बदौलत 159 रन बनाए। जवाब में यूएसए ने मोनाक पटेल के 50, गौंस 35, एरोन जोंस 36 की मदद मैच टाई करवा लिया। सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना पाई और 5 रन से मुकाबला गंवा दिया। 

बनाम भारत : 6 रन से हारे
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए ऋषभ पंत के 42 रनों की बदौलत 119 रन बनाए थे। नसीह और हारिस ने 3-3 विकेट निकाले। जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। 

बनाम कनाडा : 7 विकेट से जीते
कनाडा ने पहले खेलते हुए एरोन जोनसन के 52 रनों की बदौलत 106 रन ही बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान ने जवाब में खेलते हुए मोहम्मद रिजवान के 53 और बाबर आजम के 33 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।