Sports

सिडनी : वही हुआ जो कहा जा रहा था...आखिरकार पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच ही गई। पाकिस्तान ने पहले अपने गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड को 152 रनों पर रोका, फिर 8 विकेट रहते आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, मैच के शुरू होने से पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान की जीत के चांस ज्यादा हैं। वो इसलिए...क्योंकि इतिहास पर नजर डालें तो विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा न्यूजीलैंड पर हमेशा भारी रहा। यह बात इस बार फिर से बाबर आजम की कमान में पाकिस्तान ने साबित कर दी। 

दोहरा दी 1992 की कहानी
अब पाकिस्तान ने इतिहास को दोहरा दिया है क्योंकि पाकिस्तान 1992 के वनडे विश्वकप में बमुश्किल सेमीफाइनल में पहुंच पाया था जहां उसने न्यूजीलैंड को हराया और आखिर में खिताब जीता। पिछला इतिहास पाकिस्तान के पक्ष में ही गया है। इससे पहले भी जब भी उसने विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया तब उसने जीत दर्ज की। 

PunjabKesari

पाकिस्तान ने 1992 और 1999 के वनडे विश्व कप तथा 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उसने पिछले चार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाया। वहीं इस बार सेमीफाइनल में पहुंचे पर फिर हार गए। न्यूजीलैंड की टीम ने सात सालों में तीन विश्व कप फाइनल (2015 और 2019 में वनडे और 2021 में टी20) गंवाए हैं। 

बाबर भी चल पड़े
पाकिस्तान खेमे के लिए अच्छी बात यह भी रही कि उनके कप्तान बाबर आजम का बल्ला भी चल पड़ा। बाबर अभी तक फ्लाॅप चल रहे थे, लेकिन अहम मैच में उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। उन्होंने 42 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चाैके शामिल रहे। उनकी इस पारी ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में काम किया। बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 105 रनों की साझेदारी कर जीत तय कर दी थी। इससे पहले बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4, नीदरलैंड के खिलाफ 4, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 25 रनों की पारी खेली थी।