Sports

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वैस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में आठ विकेट से लगातार तीसरी एकतरफा जीत दर्ज करने के साथ घरेलू जमीन पर खेली गई तीन ट्वेंटी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। पाकिस्तान के लिए यह सीरीज जीत के बजाय देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से बहाल करने के लिहाज से काफी अहम थी जहां वर्ष 2009 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग ठप है और पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़ रहे हैं। 

इससे पहले मेहमान वैस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इस बार कहीं बेहतर खेल दिखाया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन का लडऩे लायक स्कोर खड़ा किया जिसमें आंद्रे फ्लेचर ने 43 गेंदों मेंं चार चौके और तीन छक्के लगाकर 52 रन की पारी खेली जो मौजूदा सीरीज में कैरेबियाई टीम का पहला अर्धशतक भी था।

वहीं अनुभवी दिनेश रामदीन ने 18 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 42 रन बनाए। मार्लाेन सैम्युअल्य ने 31 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए शाहदाब खान ने 27 रन पर सर्वाधिक दो विकेट लिए। मोहम्मद नवाज, उस्मान खान और शाहीन शाह आफरीदी को एक-एक विकेट मिला। पहले ही सीरीज कब्जा कर चुके पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में दो विकेट पर 154 रन बनाकर फिर से एकतरफा जीत अपने नाम की। फखर जमान और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 

जमान ने केवल 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाकर 40 रन और बाबर आजम ने 40 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन बनाये। हुसैन तलत ने नाबाद 31 रन और आसिफ अली ने नाबाद 25 रन बनाये। वेस्टइंंडीका की तरफ से रेयाड एम्रिट और ओडियन स्मिथ को एक एक विकेट मिले।  तीन मैचों की सीरीका में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द सीरीका तथा फख जमान को मैच में उनकी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।