नेपियर : मार्क चैपमैन (132 रन) और डेरिल मिचेल (76) के बीच 199 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 9 विकेट पर 344 रन बनाकर पाकिस्तान को 73 रन से परास्त किया। चैपमैन ने तीसरा वनडे शतक जमाकर न्यूजीलैंड को शुरूआती झटकों से निकाला। न्यूजीलैंड ने 13वें ओवर तक 3 विकेट गंवा दिए थे। न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले पाकिस्तान मूल के मोहम्मद अब्बास ने 24 गेंद में 50 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में पदार्पण पर किसी खिलाड़ी का सबसे तेज अर्धशतक है। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिये 83 गेंद में 78 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 22 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिए। उस्मान खान और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की। इसके बाद बाबर और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। पाकिस्तान का स्कोर 39वें ओवर में 3 विकेट पर 249 रन था। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपने स्ट्राइक गेंदबाजों विल ओ राउरकी और जैकब डफी को फिर गेंद सौंपी। ओ राउरकी की शॉर्ट गेंद पर बाबर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद डफी ने तैयब ताहिर (1) को रन आउट किया और इरफान खान को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान का मैच में लौटना असंभव था। दूसरा मैच बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
मार्क चैपमैन ने नेपियर में 132 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ चैपमैन दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। इससे पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 2011 के वनडे विश्व कप में पल्लेकेले में शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 131 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 302/7 का स्कोर बनाया और 110 रन से जीत दर्ज की थी। यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर था। चैपमैन ने 14 साल बाद रोस टेलर का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।