Sports

कराची : पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा दौरे के अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने 18 साल के रेहान अहमद को पदार्पण का मौका दिया है। महज 18 साल 126 दिन के रेहान इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनेंगे। लेग स्पिनर रेहान को विल जैक्स के स्थान पर टीम में स्थान मिला है। 

इससे पहले रेहान ने अंडर-19 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होने महज चार मैचों में 12.58 के औसत से 12 विकेट चटकाये थे। वह विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। 

पाकिस्तान के खिलाफ मेहमान इंग्लैंड 2-0 से श्रृखंला में विजयी बढ़त ले चुका है। इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिये टीम में एक और परिवर्तन किया है। टीम में जिमी एंडरसन के स्थान पर बेन फोक्स को जगह दी गई है।