खेल डैस्क : पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीसरे ही दिन दबाव में आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने जब पहली पारी में डेविड वार्नर के बड़े शतक की बदौलत 487 रन बनाए तो पाकिस्तान की टीम पहली पारी में महज 271 रन पर ही लुढ़क गई। पाकिस्तान को भले ही शुरूआत अच्छी मिली थी टीम का स्कोर 2 विकेट खोकर एक समय 133 रन था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पाक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखानी शुरू कर दी। पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन वह महज 21 रन बनाकर मिशेल मार्श का शिकार हो गए। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 81 रन बना चुकी है। टीम के पास अभी भी 300 रन की लीड है।
मैच के तीसरे दिन सुबह खेलकर उतरी पाकिस्तान टीम 2 विकेट गंवाकर 130 से ज्यादा रन बना चुकी थी। लेकिन सुबह का सत्र उनके लिए अच्छा नहीं गया। खुर्रम शहजाद महज 7 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी तरह सऊद शकील ने 43 गेंदों पर 28 रन बनाए। बाबर आजम थोड़ा आत्मविश्वास से खेलते नजर आए लेकिन वह 54 गेंदों पर 21 रन बनाकर मार्श का शिकार हो गए। इसके बाद इमाम उल हक जोकि सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे, 199 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार हो गए।
मध्यक्रम में सऊद शकील ने 43 गेंदों पर 28 तो विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 6 गेंदों पर तीन रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद आघा सलमान ने एक छोर संभाला। उन्हें फहीम अशरफ और आमेर जमाल का थोड़ा साथ मिला लेकिन वह टीम को 271 रन तक ही पहुंचा पाया। फहीम 17 गेंदों पर 9 तो जमाल 18 गेंदों पर 10 रन बना पाए। सलमान 76 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिशेल स्टार्क ने 68 रन देकर 2 तो जोश हेजलवुड ने 49 रन देकर 1 विकेट लिया। कप्तान पैट कमिंस ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि नाथन लियोन ने 66 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। लियोन ने इमाम उल हक, अब्दुल शफीक और आमेर जमाल का विकेट निकाला।
जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी दूसरी पारी में शुरूआत दो झटके लगे। डेविड वार्नर 5 गेंदों पर 0 तो मार्नेस लाबुछेन 18 गेंदों पर 2 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद उसमान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और 84 रन तक ले गए। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 300 रन की लीड है। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया कब पारी घोषित करता है।