Sports

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज के रवैये से अधिकांश खिलाड़ी खफा है चूंकि वे लंबी बैठकें और काफी भाषणबाजी करते हैं। यहां मीडिया रपटों के अनुसार कुछ खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया दौरे और अब न्यूजीलैंड दौरे पर हफीज के इस रवैये पर नाराजगी जताई है। 

एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘वह काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं। इससे खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि बार बार वही बात कही जा रही है।' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हफीज को पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने आस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह पद सौंपा था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि खिलाड़ी इस बात से भी खफा हैं कि विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने में भी पक्षपात किया जा रहा है। 

इसमें कहा गया है कि आजम खान, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को अमीरात में अंतरराष्ट्रीय लीग खेलने के लिए एनओसी दे दी गई लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिये एनओसी हफीज ने रोक दी। बोर्ड ने हफीज को खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिए एनओसी देने का अधिकार दे रखा है।