Sports

ब्रिसबेन : बार्सिलोना की फॉरवर्ड असिसात ओशोआला की मदद से नाईजीरिया ने गुरुवार को यहां फीफा महिला विश्व कप 2023 के मैच में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर उलटफेर किया। दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरी ओशोआला ने 72वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी। 

इस जीत से नाईजीरिया ग्रुप बी में कनाडा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया दोनों के चार चार अंक हैं। इसका मतलब है कि चोटों से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम को प्री क्वार्टर में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए सोमवार को मेलबर्न में ओलंपिक चैम्पियन कनाडा को हराना होगा। 

नाईजीरिया के लिए ओशोआला के अलावा उचेना कानू (45+6वें मिनट) और ओसिनाची ओहाले ने 65वें मिनट में गोल दागे। आस्ट्रेलिया की ओर से एमिली वान एगमंड (45+1वें मिनट) और अलाना कैनेडी (90+10वें मिनट) ने गोल किये।